Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भदरा के 2 किसानों की निजी खेत की खड़ी फसल को उजाड़ दिया| जिससे फसल पूरी तरह तबाह हो गया, जब फसल को उजाड़ा जा रहा था तब मौके पर तहसीलदार, पटवारी और सरपंच उपस्थित थे | इस कार्यवाही से किसान आक्रोशित हैं, उन्होंने उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है |

आपको बता दें की ग्राम पंचायत कोसला की सरहद से लगा हुआ ग्राम पंचायत भदरा का भी खेत लगा हुआ है| जो निजी जमीन है, जबकि वहां पर कोसला की पूरी जमीन शासकीय है, जिस पर कुछ लोगों ने फसल लगाई हुई थी| बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा उस जमीन को खाली कराने के लिए मवेशियों को फसल पर छोड़ दिया गया | इसी दौरान सतीश कुमार की 583/1 का 0.2710 जमीन है, जिसमें धान की फसल लगी हुई है, इसमें से लगभग 10-12 डिसमिल की फसल पूरी तरह ख़राब हो गई | इसी तरह धनीराम यादव की 4 डिसमिल जमीन की धान की फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है | 
प्रभावित किसान सतीश कुमार और धनीराम ने बताया की यह पुरखों की जमीन है, जिसे दादा-परदादा ज़माने से बोते आ रहे हैं | इस जमीन के कागजात हमारे पास मौजूद हैं | चरी करने से पहले हमें किसी तरह की सूचना भी नहीं दी गई थी | लोगों के माध्यम से हमें इसकी जानकारी हुई | उन्होंने कहा की लॉक डाउन के दौरान कड़ी मेहनत से हमने फसल तैयार किया था, फसल के लिए क़र्ज़ भी लिया था, अब फसल बर्बाद हो गई | उन्होंने फसल के मुआवजा के साथ इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की है |
बुधवार को ग्राम पंचायत कोसला द्वारा शासकीय जमीन को खाली कराने के लिए मवेशियों को ले जाया गया था, और शासकीय जमीन पर लगी फसल पर चरी कराया गया है | इसी दौरान ग्राम भदरा के धनीराम यादव का 4 डिसमिल खेत की भी प्रभावित हुआ है, इसकी शिकायत किसान ने की थी, दूसरा खेत की जानकारी नहीं है | चरी के लिए बहुत सारे मवेशियों को ले जाया गया था, हो सकता है उसमें से कुछ हो सकता है खेत में चले गए हो |
सुरेश तिवारी
सरपंच ग्राम पंचायत कोसला
बुधवार को ग्राम पंचायत कोसला की शिकायत पर शासकीय जमीन पर चरी की गई | वहां पटवारी भी मौजूद थी, निजी जमीन पर चरी नहीं हुई होगी, अगर निजी जमीन पर चरी हुई है तो मैं संज्ञान लेती हूँ |
श्रीमती जयश्री पथे