Johar36garh News|जांजगीर जिला शिवरीनारायण के मुड़पार के पास भारी वाहन ने बाइक सवार ब्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया| भारी वाहन का चक्का ब्यक्ति के सिर पर चढ़ गया जिससे सिर चकनाचूर हो गया | मौके से भारी वाहन फरार हो गया | जिसकी तलाश शिवरीनारायण पुलिस कर रही है | घटना सुबह लगभग 11 बजे की है |
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार मृतक के पास से दवाई की एक पर्ची मिली है, जिसमें अरसिया गांव लिखा है. जैजैपुर क्षेत्र के इस गांव में सम्पर्क कर मृतक के परिजन को सूचना दी गई है| मृतक का पहचान अभी तक नही हो पाया हैं | अज्ञात घटनाकारित वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.