महिला ने पति,सास और ससुर को बनाया बंधक और लाखों के सामान लेकर हुई फरार 

Johar36garh News|वाराणसी के रामेश्वर में विवाहित महिला अपने पति, सास और ससुर को कमरे में बंद करके अपने मायके चली गयी. बंद कमरे से शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कमरा खोलकर लोगो को बाहर निकाला. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया.

ससुराल वालों ने पुलिस को बताया, कि कुछ दिनों से घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसपर महिला ने अपने मायके के लोगों को बुला लिया. परिजनों ने महिला पर लाखों के सामान अपने साथ ले जाने का आरोप भी लगाया है.

रामेश्वर के जंसा थाना क्षेत्र के कुण्डरिया गांव के निवासी प्रशांत कुमार सिंह की शादी डेढ़ वर्ष पहले गांव भुंडा पोस्ट खाई जनपद प्रयागराज निवासी पूजा शर्मा पुत्री अरूण शर्मा से हुए थी. ससुराल वालों का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम अचानक पूजा के मायके के लोग बोलरों से कुण्डरियां गांव पहुचे.

See also  हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ

विवाहिता के पति प्रशांत कुमार, सास रीता सिंह, ससुर राम उजागीर सिंह उर्फ आजाद सिंह एक कमरें में बैठे आपस में बातें कर रहे थे. जिसके बाद पूजा के मायके से आये लोगों ने कमरें की बाहर से कुंडी लगाकर बन्द कर दिया. जिसके बाद पूजा के मायके वाले दूसरे कमरे में रखा आभूषण निकालकर फरार हो गये.

परिजनों ने विवाहिता पर लगभग 10 लाख कीमत के आभूषण, साडियां, व अन्य सामान उठा ले जाने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुचकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बताया. इस सम्बंध में एसओ सतीश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के आमने सामने आने से ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.