शिक्षिका ने की धोखा में रखकर की दूसरी शादी, पति पहुंचा थाने, फरियाद सुनकर सभी पड़े हैरत में

Johar36garh News|छत्तीसगढ़ में एक पति पत्नी की बेवफाई की शिकायत लेकर थाना पहुंचा, पति की फरियाद सुनकर सभी हैरत में पड़ गए| पति ने बताया की पत्नी शादी के बाद भी साथ में नहीं रहती| लॉक डाउन में भी छुट्टी के दौरान जब पत्नी नहीं आई तो शक गहराने पर जब पति ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि शिक्षिका की पहले ही किसी अन्य युवक के साथ शादी हो चुकी थी। अपने आप छाला महसूस कर पति ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई | पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 363, 366, 376, 4सीएचएल के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला आरंग थाने का है |

पति एलबी शिक्षक के तौर पर बालोद में पदस्थ है। पीड़ित शिक्षक पति ने अपनी शिकायत में बताया हैं कि उसने सामाज की पत्रिका देखकर आरंग की एक सहायक शिक्षिका से 28 अप्रैल 2019 को शादी की थी। शादी के बाद जब शिक्षक ने पत्नी को साथ रखना चाहा तो पत्नी साथ रहने को राजी ही नहीं थी। कई दफा घरवालों ने मान मनौव्वल कर शिक्षिका को पति के पास बालोद भेजा भी, लेकिन वो तुरंत वहां से चली आयी। साथ रहने को लेकर दोनों के बीच विवाद भी शुरू हो गया ।

See also  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संशोधित जांजगीर जिला भ्रमण कार्यक्रम

लॉकडाउन में स्कूल की छुट्टी के बावजूद युवती अपने पति के पास रहने नहीं गयी तो शिक्षक को शक होने लगा। इधर परिजनों ने काफी समझाकर पत्नी को पति के साथ रहने भेजा तो वहां भी वो पति से दूर-दूर ही रहने लगी। फोन पर लगातार किसी से बात भी करती थी। शक गहराने पर जब पति ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि शिक्षिका की पहले ही किसी अन्य युवक के साथ शादी हो चुकी थी। लेकिन ये शादी युवती के घर वालों को मंजूर नहीं था और इसी वजह से दोनों की शादी समाजिक स्तर पर मान्य नहीं करायी गयी।

हालांकि लड़की परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ उस युवक के साथ संपर्क में रही थी और लगातार उससे मिलती जुलती थी। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को भी थी, इसके बावजूद भी परिजनों ने अपनी बेटी की पहली शादी की बात छुपाकर उसकी दूसरी शादी शिक्षक से करा दी। शिक्षक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सहित परिजनों के खिलाफ आरंग थाने में अपराध दर्ज कराया है। पीड़ित कीे शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 363, 366, 376, 4 सीएचएल के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  जांजगीर : स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत