Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के डोंगाकोहरौद से एक ट्रेलर पर हार्वेस्टर लोडकर गुजर रहा था, वहा बने स्वागत द्वार से टकरा गया, जिससे स्वागत द्वार जमीन से उखड़कर ट्रेलर पर जा गिरा| घटना देर रात की है, मौके पर कोई नहीं था, जिसकी वजह से कोई जन हानि नहीं हुई| दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतरे लगी हुई है | ग्रामीणों की मदद से स्वागत द्वार को तोडा जा रहा है | साथ ट्रैक्टर से मलबे को हटाने की मुहीम खबर लिखे जाने तक जारी है |
पामगढ़ जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने बताया की मंगलवार की रात की घटना है | एक ट्रेलर पंजाब से नया हार्वेस्टर लोडकर लेकर रायपुर के लिए जा रहा था, जो ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद के एक स्वागत द्वार से जा टकराया, जिससे स्वागत द्वार जमीन से ही उखाड़कर ट्रेलर पर जा गिरा |
उन्होंने बताया की स्वागत द्वार बहुत पुराना था, जिसे निजी तौर पर बनाया गया था| जिस समय इसे बनाया गया था उस समय इसकी ऊंचाई सही थी और इस मार्ग में बड़ी-बड़ी वाहन भी नहीं चला करते थे | वर्तमान में इस मार्ग पर बड़ी-बड़ी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है| जिसके कारण कई बार वाहनों ने इस स्वागत द्वार को क्षति पहुंचाई है|
अभी तक इस घटना की शिकायत ग्राम पंचायत या किसी के द्वारा भी थाना में नहीं की गई है | हालांकि की मौके पर पुलिस कर्मी को भेजा गया है |