छत्तीसगढ़ की महिला जज ने लगाई फांसी, पति की डेढ़ साल पहले हुई थी मौत

JJohar36garh News|दीपावली के दूसरे दिन मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपनी ज़िंदगी का फैसला खुद कर लिया और अपने ही घर के पंखे में फांसी पर लटककर अपनी जान ले ली। बताया जाता है कि महिला जज यहां अपने सरकारी आवास में अकेले रहती थी। जबकि उनके बेटा रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली की 55 वर्षीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन का शव उनके बैडरूम मेम फांसी पर झूलता हुआ मिला। मार्टिन के पति की मौत करीब साल-डेढ़ साल पूर्व हो गई थी। बताया जाता है कि इस बंगले में 10 साल पहले भी एक महिला जज ने आत्महत्या करके अपनी ही जान ले ली थी।

मुंगेली पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह जब देर तक बंगले के दरवाजे नहीं खुला तब CJM के द्वारा पुलिस को यह खबर दी गई। पुलिस ने संदेहजनक परिस्थितियों के अनुमान में इस बंगले में दस्तक दी । बाद में एसपी मुंगेली अरविंद कुजूर भी आ गए। उन्होंने खिड़की से जब महिला जज का बेडरूम देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई।

See also  पामगढ़ जेवरा के 12 सैंपल की रिपोर्ट आई, देखें क्या लिखा रिपोर्ट में 

बेडरूम में जज की लाश लटक रही थी। उन्होंने अपनी ही साड़ी को अपने लिए फांसी का फंदा बनाया था । इस खबर के फैलते ही कोर्ट के तमाम वकील, जज, CJM के साथ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस के अधिकारी भी आ गए। एसपी अरविंद कुजूर ने मुनादी को बताया कि हमें 11 बजे सूचना मिली थी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।