पिकप ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 की मौत, 2 बच्चों की हालत नाजुक

JJohar36garh News|जामताड़ा गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर रविवार को जामताड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के बोधबांध गांव के समीप कार व पिकअप वैन में टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में रिटायर्ड आर्मी विश्वनाथ मिश्रा (65), उसका बेटा सुमित मिश्रा (45), पत्नी नीता मिश्रा (55) तथा बहू रागिनी (40) शामिल हैं। दो बच्चे चार साल की खुशी और तीन साल के प्रिंस को चोट लगी है।


धनबाद डीआरएम ऑफिस में कार्यरत विश्वनाथ मिश्रा फैमिली के साथ छठ पर्व के लिए कार (जेएच10 बीक्यू 8508) पैतृक गांव कटिहार रोनिया जा रहे थे। जामताड़ा थाना क्षेत्र के बोधबांध गांव के समीप गोविंदपुर-साहिबगंज एडीबी विपरीत दिशा से आ रहा पिकअप वैन (बीआर 51जी 5088) ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में विश्वनाथ मिश्रा, उनकी पत्नी नीता मिश्रा व पुत्र उनके पुत्र सुमित मिश्रा की मौत मौके पर ही हो गयी। बहू रागिनी मिश्रा (40) की मौत इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में हो गयी।


आर्मी से रिटायर्ड विश्वनाथ मिश्रा धनबाद डीआरएम ऑफिस में कार्यरत थे। उनके पुत्र सुमित मिश्रा किसी फाइनेंस कंपनी में धनबाद में काम करते थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ड्राइव कर रहे सुमित मिश्रा कार में बुरी तरह से फंसे रहे। मौके पर पहुंते लोकल लोगों ने कार के गेट को तोड़ने का प्रयास किया सफलता नहीं मिली। गैस कटर वाले को बुलाकर गेट काटकर बाहर उन्हें बाहर निकाला गया। हॉस्पीटल ले जाने से पहले उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर उनके संबंधी गिरिडीह से जामताड़ा पहुंचे। इस दुर्घटना के बाद फैमिली में कोहराम मचा हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now