JJohar36garh News (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। इसके चलते युवती घर से भाग निकली और जंगल में भटक गई। जब उसे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो पुलिस की रक्षा टीम से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस ने युवती को जंगल में ढूंढ निकाला और परिजनों को समझा कर उसकी थाने में ही प्रेमी से शादी करा दी।
दरअसल, केंदा निवासी अनिता कुजूर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। इसको लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था। इससे परेशान होकर अनीता घर से भाग गई, लेकिन केंदा चौकी क्षेत्र स्थित जंगल में रास्ता भटक गई। काफी कोशिश के बाद भी जब वह जंगल से बाहर नहीं निकल पाई तो उसने मोबाइल से पुलिस की रक्षा टीम से संपर्क किया।
रक्षा टीम ने युवती को ढूंढ निकाला। इसके बाद उसे थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में अनीता ने बताया कि वह गांव के ही फिलिप खेस से शादी करना चाहती हैं। पुलिस ने अनीता और फिलिप दोनों के परिवारों को थाने बुलाया और समझाया। परिवार वालों की सहमति से केंदा चौकी में कपड़े, फूल-माला, मिठाई और अन्य सामाग्री मंगाई। अनीता और फिलिप की शादी कराई और नगद राशि भेंट की।