पामगढ़ ब्लाक में नहर में पलटी ट्रेक्टर, इंजन में फंसा रहा चालक

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मुलमुला में आज सुबह खेत से धान लेकर जा रही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई,  ट्रेक्टर के इंजन में चालक दब गया| इस दौरान काफी देर तक  चालक इंजन में ही फंसा रहा, पोकलेन मशीन कि मदद से इंजन को सीधा किया गया, जिसके बाद चालक को बाहर निकाला गया| चालक को गंभीर स्थिति में पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया |  जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया | 

घायल युवक मनोज सारथी के पिता फिरत सारथी ने बताया कि घटना सुबह 12 बजे की है |  मनोज खेत से हार्वेस्टर द्वारा कटाई -मिसाई के बाद ट्रेक्टर से लेकर घर छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान मुलमुला के सोनसरी मोड़ छोटे नहर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई | इंजन में चालक बुरी तरह फंस गया, मौके पर उपस्थित लोगों ने  इंजन में फंसे चालक को निकलाने कि कोशिश कि गई, लेकिन असफल रहे,

लोगो ने इसकी सूचना मुलमुला थाने में दी थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू द्वारा मौके पर पोकलेन मशीन बुलवा कर चेन की सहायता से ट्रैक्टर को उपर की ओर खींचा गया और मनोज को 1 घंटे की कड़ी मस्काक्त के बाद बाहर निकाल केएसके पावर प्लांट के एम्बुलेंस में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ से उसका प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया |

See also  Janjgir : जमीन से अचानक निकलने लगा पानी फिर प्रेशर से निकलने लगा हवा जाने क्या है पूरा मामला