पामगढ़ में हाइवा की ठोकर से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 बाईक को लिया चपेट में

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ बस स्टैंड में रविवार की देर रात हाइवा ने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को ठोकर मार दी| जिससे वह पलट गई| साथ 3  बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई| इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है |

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9:50 बजे बिलासपुर की ओर से हाइवा क्र CG 11 AB 9100 आ रही थी, तभी चालक खरौद निवासी बजरंग थवाईत को झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई, जिससे ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई| साथ ही बगल में खड़ी 3 बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गयी| घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई| इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, केवल वाहनों को ही नुकसान पहुंचा है | हाइवा शिवरीनारायण की जबकि ट्रैक्टर बिलासपुर जिला के ग्राम टिकारी की बताई जा जा रही है|  सूचना पर पहुंची पुलिस ने पलटी ट्रॉली को सीधा कराया| हाइवा ठोकर मारने के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका है|   खबर लिखे जाने तक थाना में इसकी शिकायत किसी ने नहीं की है | 

See also  कोशिशें लाई रंग, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक