JJohar36garh News|ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वेबसीरीज ‘पौरुषपुर’ Purushapura को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है. यह ZEE5 और AltBalaji पर रिलीज होने जा रही एक ओरिजन Period Drama सीरीज है. इसमें मुख्य किरदारों में अनु कपूर (Annu Kapoor), मिलिंद सोमन (Milind Soman), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), शाहीर शेख (Shaheer Sheikh), अनंत वी जोशी (Anant V Joshi) और पौलमी दास (Poulomi Das) जैसे दमदार एक्टर्स हैं. यह सीरीज अपनी रिलीज के पहले ही अपने बोल्ड सीन्स और दमदार सेट्स के कारण सुर्खियों में है. इसकी कहानी की बात करें तो यह महाराजा भद्रप्रताप (Maharaja Bhadrapratap) की लापता होने वाली रानियों की कहानी है. हॉटनेस और बोल्डनेस से भरपूर इस सीरीज को 29 दिसंबर को ZEE5 और AltBalaji पर रिलीज किया जा रहा है. यह सीरीज औरतों के सम्मान, वासना और एक महिला के बदले की कहानी है. क्योंकि राजा भद्रप्रताप सिंह एक अय्याश राजा है वहीं उनकी पत्नी रानी मीरवती की भूमिका में शिल्पा शिंदे ने भी गजब का अभिनय और बोल्ड सीन्स दिए हैं. मिलिंद सोमन ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. आइए हम आपको दिखाते हैं इस फिल्म के कुछ बोल्ड सीन्स की झलक…

