युवक ने लगाई फांसी, मुलमुला थाना का मामला

JJohar36garh News|जांजगीर जिला थाना मुलमुला के ग्राम अमोरा में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|  सुचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच कर रही है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमोरा निवासी फिरंता केंवट पिता हीरालाल उम्र 27 साल पेशे से हाइवा चलाता था| रविवार की सुबह 9 बजे हाइवा लेकर घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने चला गया| उसने अंदर से खिड़की और दरवाजा बंद कर रखा था| देर शाम तक युवक नहीं जगा, परिजन भोजन के लिए उठाने का प्रयास किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की की तोड़कर देखा तो युवक फांसी पर झूल रहा था| सुचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच कर रही है|

See also  सूरजपुर में मीठा शक्ति आहार एवं पौष्टिक दलिया निर्माण संयंत्र शुरू, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकार्पण