हटाए गए किरारी के पंचायत सचिव, जिला पंचायत सीईओ ने दिए आदेश

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के बहुचर्चित पंचायत सचिव मारपीट के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने आखिरकार एक्शन लिया। उन्होंने पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत किरारी से हटाकर जनपद पंचायत अकलतरा में संलग्न कर दिया है। साथ ही ग्राम पंचायत खिसोरा के पंचायत सचिव को वहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत किरारी के पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरेशी पर गांव के पंचों ने आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी|  शिकायत के बाद जांच पर पहुंचे अधिकारियों के सामने भारी बहसबाजी के बीच पंचायत सचिव ने गाली गलौज की थी|  जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी थी।

पिटाई से नाराज पंचायत सचिव संघ ने कार्यवाही की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लामबंद हो गए थे|  दोनों तरफ तनाव को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को वहां से हटा दिया उनके स्थान पर ग्राम पंचायत खीसोरा के पंचायत सचिव लोचन कश्यप को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

See also  पामगढ़ में अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/rashi-ka-gaman-panchayt-sachiv/