पामगढ़ में बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 गंभीर

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई| जिससे बाइक में सवार दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए| दोनों को उपचार के लिए पामगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| 
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 3.30 बजे की है CBZ बाइक में सवार होकर 2 लोग बिलासपुर की ओर से आ रहे थे दोनों HDFC बैंक के पास पहुंचे थे की सामने से आ रही स्प्लेंडर से उसकी भिड़ंत हो गई| जिससे दोनों चालकों को गंभीर चोट आई है| एक बाइक चालक के पैर में चोट आई है, तो दूसरे के चेहरे और सिर पर चोट आई है| घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने स्थिति को सम्हाला और दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे|  खबर लिखे जाने तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ नहीं कराई है| 

See also  मालखरौदा रेस्ट हॉउस परिसर बना मयखाना, चारों तरफ शराब की बोतले, देखें वीडियो