पामगढ़ में पत्नी पर गलत नियत से नाराज पति ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ मुलमुला के ग्राम पैधार में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है| पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सबरिया डेरा पैधार  निवासी  आरोपी युवक रामकुमार गोड पिता सीताराम गोड उम्र 25 वर्ष ने बताया की ग्राम धनगांव निवासी अशोक यादव पिता छत्तू यादव उम्र 56 वर्ष उसकी पत्नी पर गलत नियत रखता था| जिसकी वजह से युवक ने उसकी हत्या की थी| 

https://circle.page/post/4355599?utm_source=an&person=5064536

See also  मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल, घोषणा के 24 घंटे से भी कम समय में ही जिलेवासियों को एम्बुलेंस और शव वाहन की सुविधा मिली