केएसके महानदी फिर हुआ लॉक आउट, मजदूरों की बढ़ी समस्या

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के अकलतरा में स्थित महानदी केएसके पावर प्लांट में फिर से ताला लटक गया है कंपनी ने मुख्य द्वार पर लॉकआउट का बोर्ड लटका दिया है| आज सुबह जब मजदूर प्रतिदिन की तरह काम के लिए कारखाना पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था और उस पर प्रबंधन द्वारा लॉकआउट का बोर्ड चस्पा किया गया था जिसे देखकर सभी मजदूर हैरत में पड़ गए।

लॉकआउट से यहां काम करने वाले कर्मचारियों के साथ साथ मजदूरों की मुश्किलें और भी पड़ गई हैं कोरोना काल के बाद सभी की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है| किसी तरह यहां के मजदूरों की स्थिति पटरी पर आ रही थी कि प्रबंधन के एक फरमान से सभी मजदूरों के सामने अब रोजगार की समस्या सताने लगी है| आपको बता दें कि केएसके पावर प्लांट में लगभग 3000 मजदूर प्रतिदिन काम करते हैं जिनके घर के पालन पोषण का यह एकमात्र साधन है अब इन मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

See also  रेलवे की लोहे की प्लेट लूट का मुख्य आरोपित पकड़ाया