केएसके प्लांट मजदूरों के पिछले 3 वर्ष का इंक्रीमेंट दें : मजदूर संघ

JJohar36garh News|नरियारा स्थित के एस के पावर प्लांट को प्लांट प्रबंधन द्वारा लॉक आउट कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक  9-1-2020 को यूनाइटेड मजदूर संघ द्वारा मजदूरों की सालाना वेतन वृद्धि को लेकर 9 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सांकेतिक हड़ताल अपने कार्य क्षेत्र में बैठकर करने को आवाहन किया गया था मजदूरों द्वारा यह भी मांग की गई कि प्लांट केवल आश्वासन ही दे दे की इंक्रीमेंट 2 माह बाद किया जावेगा किंतु प्रबंधन द्वारा प्लांट को एनसीएलटी में होने का हवाला देकर साफ मना कर दिया गया जिससे नाराज मजदूरों ने 3:00 बजे के उपरांत भी कार्य में जाने से मना कर दिए तत्पश्चात  ksk प्रबंधन द्वारा रात में प्लांट को बंद कर 10 तारीख को सुबह लॉकआउट का नोटिस गेट पर चिपका दिया गया। यूनाइटेड मजदूर संघ के संस्थापक महामंत्री सुमित प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक मजदूरों के पिछले 3 वर्ष का इंक्रीमेंट करने ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता मजदूरों को कार्य में लौटना मुश्किल है क्योंकि 3 वर्ष पूर्व हमारे यूनियन के द्वारा 8% इंक्रीमेंट कराया गया था उसके पश्चात कोई भी इंक्रीमेंट नहीं किया गया है जबकि पॉवर प्लांट लाभ में चल रहा है एवं अपने लंबित 3 यूनिट के प्रोजेक्ट का  कार्य भी प्रारंभ कर दिया है ऐसे में मजदूरों का इंक्रीमेंट ना करके शोषण करना अनैतिक है मजदूरों ने शांतिप्रिय तरीके से अपने अपने कार्य क्षेत्र में बैठकर हड़ताल किए हैं किसी भी प्रकार की क्षति,शान्ती भंग करने का प्रयास नहीं किया गया हमारे यूनियन से प्लांट के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बात चल रही है जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा।

See also  हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, बीजेपी ने न्यायपालिका को अपमानित किया