अनिल सोनी जांजगीर जिला के नए एडिश्नल एसपी, मधुलिका सिंह सम्हालेंगी कोरिया

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ सरकार ने आज आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। अफसरों में 5 एडिश्नल और 2 डीएसपी शामिल हैं।जिसमें मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी जांजगीर से एडिश्नल एसपी कोरिया, सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी मुंगेली से रायपुर पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।वहीं पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी कोरिया से एडिश्नल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी कवर्धा से एडिश्नल एसपी जांजगीर, संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी जीपीएम से एडिश्नल एसपी मुंगेली, बनाया गया है। वही दो अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है।

See also  अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 36 लोग घायल, शिवरीनारायण मेला से लौटने के दौरान हुआ हादसा