अवैधानिक तालाबंदी की जांच की होगी मांग को लेकर एच एम एस यूनियन का प्रदर्शन आज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के द्वारा किये गए साजिशपूर्वक अवैधानिक तालाबंदी के खिलाफ छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ(एचएमएस) 14 जनवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। धरना प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग किया जाएगा कि षड्यंत्रपूर्वक किये गए अवैधानिक तालाबंदी की जांच हो और दोषियों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज हो, और तालाबंदी समाप्त करने से पहले मजदूरो की मांगों को पूरी की जाए।
   संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया है कि धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह जी शामिल होंगी, क्योकि यह कारखाना वर्तमान में एनसीएलटी के अधीन है अर्थात राष्ट्रीय संपदा है जिसका हानि मतलब राष्ट्रीय हानि है, यह तालाबंदी को मजदूरो के ऊपर थोपकर प्रबन्धन अपना उल्लू सीधा करना चाहता है, दरअसल कारखाना का मुनाफा बढ़ रहा था इसलिए देश के नामी उद्योगपति इस कारखाना को खरीदने के इच्छुक है जिससे वर्तमान प्रबन्धन जिनका ठेकेदारों से कमीशन का धंधा चलता है वह कारखाना के बिकने से बन्द हो जाएगा इसलिए षड्यंत्रपूर्वक तालाबंदी की गई है ताकि खरीददार पीछे हट जाए और वर्तमान प्रबन्धन पहले की तरह कारखाना से मोटी रकम निकालते रहे, इनके कमीशनखोरी के चक्कर मे ही यह कारखाना घाटे में रहता है, जबकि एन सी एल टी के अधीन में होने के बाद अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा था|

See also  पामगढ़ में दुष्कर्म का दूसरा फरार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पहले ही हो चूका है गिरफ्तार