पामगढ़ में 20 ट्रैक्टर पैरा जलकर खाक, मौके पर पहुंचे दमकल

0
1710

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पचरी में खलिहान में रखे लगभग 20 ट्रैक्टर पैरा में आग लग गई जिससे पूरा पैरा जलकर खाक हो गया बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी लेकिन आग पर काबू पाने में वह असफल रहे।

जांजगीर जिले के पामगढ़ ग्राम पंचायत पचरी में एक किसान के घर पर रखे पैरावट में आग लग गयी। जैसे ही घर वालो की नजर पैरावट में लगी आग में पड़ी तो परिवार के लोग आनन फानन में कोई बाल्टी  तो बोर के पाइप से तो कोई स्पियर से आग को बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन असफल रहे। जिसके बाद परिवार वालो के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी कुछ घंटों के बाद जांजगीर से दमकल की गाड़ी पहुँची तब तक पैरावट में आग  की लपेटा ने विकराल रूप ले लिया था जिसे दमकलकर्मियों के पानी डालकर  द्वारा भी बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नही पाया और कुछ देर बाद दमकल गाड़ी में भरा पानी भी खत्म हो गया।