दहेज के लिए परेशान करने वाले 6 पहुंचे जेल, 2 महिला व 4 पुरुष शामिल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के ग्राम पंचायत धाराशिव में नव विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले 6 को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| थाना पामगढ़ थाना की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा सोनसरी निवासी मनीषा राठौर की शादी धाराशिव निवासी पंकेश राठौर पिता बलीराम राठौर के साथ सामाजिक रीति रिवाज से मई 2017 में हुई थी| शादी के बाद से कम दहेज़ लाने की बात कहकर मनीषा को ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जा रहा था|

शादी के बाद ससुराल वाले पति पंकेश राठौर, ससुर बलीराम राठौर, सास शांताबाई, जेठ परस राठौर, दुर्गेश राठौर, जेठानी चांदनी बाई, के द्वारा एक राय होकर शादी में दहेज कम लाई हो कहकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे | जिसकी शिकायत थाना पामगढ़ के माध्यम से महिला परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर में काउंसलिंग कराया गया था|  जो समझौता होने बाद पुन: ससुराल वाले रखने से इंकार करने व पुन: प्रताड़ित करने पर विवाहिता द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी | जिस पर कार्यवाही करते हुए पामगढ़ पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया| जहां सभी को जेल भेज दिया गया| 

See also  कोविड-19 से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा उपयोगी