JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के दार्शनिक स्थल पोड़ी दल्हा में गुरु घासीदास जी के सातवां रावटी स्थल पोड़ी दलहा धाम में तीन दिवसीय सतनाम मेला का समापन हुआ । यहाँ 15 से 17 फरवरी तक मेला में सत्संग, प्रवचन, गायन, वादन एवं पंथी नृत्य आयोजन भी रखा गया था साथ ही गुरु घासीदास जी के जीवन चरित्र के बारे में विभिन्न माध्यमों से बताया गया ।
जिसमें मेला का उद्घाटन विधायक पामगढ श्रीमती इंदु बंजारे के मुख्य आतिथ्य में हुआ तथा मेला समापन मदन डहरिया पूर्व विधायक मस्तूरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस समापन के अवसर में मन्नू तिजाउ पटेल जनपद सदस्य चंगोरी एवं राम रतन कवर जनपद सदस्य पोंडी दल्हा उपस्थित थे, दोनों जनपद सदस्यों ने सातवां रावटी स्थल पोंडी दल्हा के विकास के लिए अपने गौड़ खनिज मद मे से 5-5 लाख की घोषणा किये।
इस अवसर् पर अतिथि के रूप मे समयदास अविनाशी सहित्यकार, राजेश्वर पाटले पूर्व जनपद अध्यक्ष, वेंकट रमन पाटले विकास खंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, विजय लहरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ, मोतीलाल कुर्रे अधिवक्ता, रामेश्वर पाटले रिटायर्ड पायलट, SP भारद्वाज अध्यक्ष सतनाम धाम सेवा समिति पोड़ी दल्हा, सोन्हर कुलगूरु कोषाध्यक्ष उपस्थित थे, वकताओ द्वारा गुरु घासीदास जी के द्वारा बताए सतमार्ग में चलने की अपील किया गया। इस समापन के कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन एवं आसपास के गांव के सभी संत महंत उपस्थित थे।
