JJohar36garh News|बमलेश्वरी पहाड़ी पर बना रोपवे टूट गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक का नाम गोपी पटोती है, जो पास के ही गांव हरथसिंघी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक गोपी मालवाहक ट्राली से मंदिर स्थल पर सरिया और सीमेंट की बोरी लेकर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में ही रोपवे से ट्राली टूटकर नीचे गिर गयी।
दरअसल मंदिर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए सामान लेकर मजदूर जा रहा था। लेकिन अचानक से ये हादसा हो गया। ऊपर से गहराई में गिरने से मजूदर की मौत हुई है। मजदूर को वहां निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बमलेश्वरी पहाड़ी पर माता मंदिर में भक्तों के लिए और मालवाहक दोनो के लिए अलग-अलग रोपवे है, मालवाहक रोपवे में ये हादसा हुआ है।