पामगढ़ तहसीलदार ने रेत के अवैध भंडारण पर की कार्यवाही

JJohar36garh News| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोसीर में रेत के अवैध भण्डारण पर आज दोपहर तहसीलदार ने कार्यवाही है| साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को प्रेषित कर दिया है|

मिली जानकारी के अनुसार आज पामगढ़ तहसीलदार शेखर पटेल ने औचक निरीक्षण करते हुए ग्राम कोसीर पहुंचे जहां बालाराम यादव के निवास की भूमि पर बड़ी मात्रा में रेत का अवैध भण्डारण किया गया था | जिस पर कार्यवाही करते हुए चिह्नांकन करने हेतु रेत भंडार पर चूना के घोल का छिड़काव किया गया।

See also  बिहार चुनाव में बड़ा सरप्राइज! शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद किसी पार्टी को दे सकते हैं समर्थन