JJohar36garh News|जांजगीर जिले अकलतरा के अमरताल फोरलेन जांजगीर रोड पर हनुमान मंदिर पुल के पास जिप्सी ने बाइक सवार ब्यक्ति को कुचला जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद दुर्घटनाकारित वाहन मौके से फरार हो गया।फिलहाल इस घटना के जांच मे अकलतरा पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास अकलतरा के अमरताल फोरलेन सड़क पर हनुमान मंदिर नहर पुल के पास बाइक से जा रहे ब्यक्ति को जिप्सी ने कुचल दिया| जिससे बाइक सवार ब्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया । घटना के बाद दुर्घटनाकारित वाहन मौके से फरार हो गया। इधर घटना के बाद राहगीरों की बड़ी संख्या में भीड़ सड़क किनारे जमावड़ा हो गया।सूचना पर 112 की टीम पहुँची हुई है साथ ही अकलतरा पुलिस के स्टॉप भी मौजूद है।
मृतक जयराम नगर भिलाई निवासी सनत चंद्राकर उम्र 35 वर्ष पिता लखन लाल चंद्राकर बताया जा है जिसे घटना स्थल से पुलिस के उपस्थिति में जय मां कर्मा एंबुलेंस सेवा अकलतरा के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। फिलहाल इस घटना के जांच मे अकलतरा पुलिस जुट गई है।