भीम आर्मी चीफ पहुंचे छत्तीसगढ़, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

JJohar36garh News|भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज सुबह हवाई मार्ग से रायपुर पहुंचे, जिसका बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया| जिसके बाद वे ग्रैंड इम्प्रिया होटल के लिए रवाना हुए| जहां कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद उनका काफिला धरना स्थल के लिए रवाना हुआ|

आपको बता दें की  केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों का निम्नांकित मांगों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले रायपुर ईदगाह मैदान में एक दिवसीय धरना व महारैली कर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रायपुर आए हुए है|  इसके साथ ही 20 मार्च को गुरु घासीदास बाबा की जन्म व कर्म स्थलीय गिरौदपुरी जाएंगे|

मांगों में मुख्य रूप से

  1. छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी के प्रतीक, जैतखाम एवं सतनाम धर्मशाला कवर्धा, धरमपुरा एवं नेहरू नगर बिलासपुर क्षति कर सतनामी समाज के धार्मिक आस्था को आघात किया गया जिस पर अभी तक सरकार के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिस पर सरकार कार्यवाही कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जावे।
  2. देश व प्रदेश में बहुजन समाज के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार पर रोक लगाई जावे।
  3. किसान विरोधी काला कानून वापस लिया जावे।
  4. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की 16% आरक्षण तत्काल लागू करें छत्तीसगढ़ सरकार।
  5. छ.ग. अ.ज.जा. का जल जंगल जमीन का संपूर्ण हक अधिकार देकर पांच व छह अनुसूची लागू करें, राज्य सरकार।
  6. पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यकों को भी जनसंख्या अनुपात आरक्षण सुनिश्चित करें, छ.ग. सरकार।
  7. भूमिहीन व आवास विहीन दलितों को जमीन व मकान तत्काल दे छत्तीसगढ़ सरकार।
  8. देश प्रदेश में हो रहे महिला अत्याचार को रोकने के लिए ठोस कानून बनाया जाए।
  9. केंद्र की मोदी सरकार सी.ए.ए एन.आर.सी कि कानून रद्द किया जाए।
  10. छत्तीसगढ़ में बैकलाक के पदों पर तत्काल भर्ती किया जावे व पदोन्नति में आरक्षण यथावत रखा जावे।
  11. राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों सहित किसानों के सभी बैंकों का कर्जा पूर्ण रूप से माफ करें।
  12. कांग्रेस पार्टी भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जारी जन घोषणा पत्र तत्काल पूरा करें।
  13. छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों (स्वीपर), दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर संविदा कर्मचारियों से किया गया वादा नियमितीकरण तत्काल पूरा करें भूपेश सरकार।
  14. छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाई जावे।
  15. देश में किए जा रहे सभी निजी करण कानून पर तत्काल प्रभाव से केंद्र सरकार रोक लगावे।
See also  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ग्रामीण को हाथी ने कुचला, पूरे इलाके में दहशत