JJohar36garh News|बहुजन समाज एक बार फिर से गुलामी की ओर जा रहा है, इसलिए युवाओं को संविधान को जानना बहुत जरुरी है, जब संविधान को नहीं पड़ेंगे तब अपने अधिकार को नहीं जानेंगे, जब अपने अधिकार को नहीं जानेंगे| तो उसे प्राप्त कैसे करेगे | इसके लिए बहुत जरुरी है संविधान को पढ़िए और अपने अधिकारों को जानिए| उक्त बातें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 20 मार्च को गिरौदपुरी में कही| उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन में कुछ पाने के लिए पढ़ना बहुत जरुरी है, पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है, जिससे कुछ करने की शक्ति मिलती है| उस शक्ति से आप समाज में परिवर्तन कर सकते हैं|
एड. आज़ाद ने Johar36garh News की टीम से विशेष मुलाकात की, उन्होंने ने अपने आप को उदाहरण रखते हुए कहा की जब एक गरीब का बच्चा अपने हक अधिकारों को जानकर उसकी लड़ाई लड़ कर यहां तक पहुंच सकता है, तो देश का हर एक युवा यह कर सकता है| उन्होंने दलित समाज के युवाओं के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा की वर्तमान में केंद्र और राज्य की सरकारें शिक्षा का बजट कर रही है, आगे बढ़ने के रास्ते थे स्कॉलरशिप उसे बंद किए जा रहे हैं|अब तो सरकारें आरक्षण खत्म कर रही है, जो वंचित वर्ग के बच्चे आरक्षण के बलबूते आगे बढ़ जाते थे और सरकारी नौकरी हासिल कर लेते थे अब वे खत्म हो रहे हैं| इसलिए युवा संघर्ष के रास्ते को अपनाए|