पामगढ़ जनपद पंचायत में उपसरपंच की मनमानी से परेशान पंचों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत पकरिया के उपसरपंच के खिलाफ 12 पंचों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है| साथ ही सभी पंचों ने उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लगाया है|

ग्राम पंचायत पकरिया के पंचों ने पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया से शिकायत करते हुए बताया की उपसरपंच नेहाराज सायटोन्डे अपने पति के साथ मिलकर गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए धान मंडी में 4 चबूतरा का निर्माण कराया और शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर मकान का निर्माण कराया है| वर्तमान में गोठान की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर गोठान के निर्माण में बाधा पहुंचाया जा रहा है|

Join WhatsApp

Join Now