छत्तीसगढ़ के 8 बच्चों समेत 10 मजदूरों को बनाया बंधक, छुड़वाने कलेक्टर से लगाई गुहार

JJohar36garh News|आंध्र प्रदेश के ईंट भट्ठी में जिले के 10 मजदूर और उनके 8 बच्चों को बंधक बना लिया है. ठेकेदार मजदूरों का एडवांस लेकर फरार हो गया. जिसकी सजा इन मजदूरों को दिया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग पिता ने बंधक परिवार को छुड़वाने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
मूंगझर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग धनसिंह सोनवानी ने एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बुजुर्ग ने अपने बेटा करनो राम, बहू रायती के अलावा नाबालिग पोता दुर्गेश, गौरी व आलोक समेत झिरिपानी, दरलीपारा के कुल 18 लोग जिसमें 8 नाबालिग को बंधक बनाए जाने की सूचना दिया है. पत्र में बताया गया है कि आंध्र के आवापल्ली जिले के खम्मन में एक ईंट भठ्ठी निर्माण करने वाला ठेकेदार बंधक बनाया है.

पिता के मुताबिक, उसका बेटा खगेश ने फोन पर सूचना दिया है. उसने बताया है कि ओड़िसा निवासी जिस मजदूर दलाल के चंगुल में फंस कर वे लोग काम करने गए थे. वहीं दलाल ठेकेदार से मजदूरी का सारा पैसा एडवांस उठाकर भाग गया. बताया गया है कि सारे मजदूर जनवरी में गए हैं. 15 दिन पहले मजदूरों ने मजदूरी की मांग की तो ठेकेदार ने केवल राशन का खर्च देकर हाथ खड़ा कर दिया.

See also  कानपुर में शुरू हुआ अनोखा टाइम बैंक, पैसे नहीं समय की होगी लेन-देन की सुविधा

अप्रैल तक भी काम करने से पैसे का चुकारा नहीं हो पाएगा. ऐसा कह कर जबरिया उन्हें कैम्पस के भीतर बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है.