JJohar36garh News|कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19, की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षात्मक उपायों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सतत कार्यवाही के लिए राजस्व, पुलिस एवं संबंधित निकाय के अधिकारियों के दल गठित किए गए हैं। दल द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है।
जिले में 1 अप्रैल तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 21,017 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई में 21 लाख 64 हजार 845 रुपए के अर्थदंड की वसूली की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर-नैला में 2,62,440 रुपए, चांपा में 7,87,200 रुपए, सक्ती में 91,750 रुपए और अकलतरा में 2,09,100 रुपए का अर्थदंड वसूला गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र सारागांव में 72,859 रूपये, डभरा में 1,80,676, खरौद में 1,27,420, राहोद में 1,35,610 रुपए, बलौदा में 1,66,240 रुपये, शिवरीनारायण में 1,55,850 रुपये, अड़भार में 1,24,420 रुपये, नवागढ़ में 1,39,200 रूपये, नया बाराद्वार में 89,300 रुपए, चंद्रपुर में 1,51, 030 रूपये और जनपद पंचायत मालखरौदा में 4,500 रूपये का अर्थदंड वसूला गया है।
इस क्रम में 3 अप्रेल को नगरपालिका सक्ती में 57, चांपा में-52, नगर पंचायत बाराद्वार में-51, शिवरीनारायण-50, खरौद-45 और नगरपंचायत डभरा के अंतर्गत 53 लोगों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई कर जुर्माने की वसूली की गई।
