JJohar36garh News|जांजगीर जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र ग्राम सोनसरी में शनिवार की मध्य रात्रि चोरों रहस्यमयी ने ढंग से बिना तोड़फोड़ किए अलमारी से गहने, मोबाईल नकदी समेत 3.5 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिए| सुचना के बाद मौके में पर पुलिस अधिकारियों के अलावा फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची थी| इस थाना क्षेत्र में बीते माहभर में यह चौथी बड़ी चोरी है| सभी चोरी के मामले में मुलमुला पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है| फ़िलहाल जाँच जारी है|
घटना अकलतरा ब्लॉक के ग्राम सोनसरी की है| यहां शनिवार की मध्यरात्रि चोरी की वारदात हुई | पीड़िता पूनम साहू अपने पति अश्वनी साहू अपने छोटी से बच्ची और सास-ससुर के साथ किराए के मकान में रहते है| कुछ दिनों पहले उसकी ननंद बिंदु साहू घर घूमने आई थी| घटना के पूर्व ससुर नाईट ड्यूटी मे शाम 05 बजे घर से चले गये थे| सभी लोग रात 11 बजे के आस पास घर मे अपने-अपने कमरे मे सोने के लिए चले गए | अचानक रात्रि लगभग 03.30 बजे नींद खुली तो बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला लेकिन दरवारा बाहर से बंद था| वे अपने सास और ननंद को आवाज लगाकर उठाया और कमरे का दरवाजा खोला| बाहर आने के बाद अलमारी को जाकर देखे तो उसमे रखा सामान नही था| साथ ही बगल के कमरे से भी कई सामान गायब मिले | पूनम ने तत्काल डायल 112 को फोन कर इसकी सूचना दी| कुछ देर बाद 112 की मौके पर पहुंची और इस चोरी की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों की दी|
सुबह 11 बजे के आसपास डीएसपी माधुरी धीरही, फिंगर एक्सपर्ट श्रीमती जौहर के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की| पीड़िता ने पुलिस को बताया की एक सोने का हार, 02 नग मंगलसूत्र,03 नग सोने के कान का जेवर 04 नग सोने का फुल्ली, एक लाकेट कुल 4, 1/2 तोला सोना एंव चांदी का करधन, पायल, चुडा, जुमला 75 तोला चांदी का जेवर 02 नग मोबाईल एंव 3000 रू.नगदी रकम एंव जेवर के रसीद,पास बुक एंव अन्य जरूरी दस्तावेज की चोरी हुई है| जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए है |
चोर ब्रांडेड लिपस्टिक की शौकीन
इस चोरी की वारदात में एक आश्चर्यजनक बात देखने को मिली है, चोर को घर में एक पर्स मिला जिसमें महिलाओं के सौंदर्य सामग्री रखी हुई थी, चोर उसे भी उठा कर ले गए, साथ ही पास में कुछ लिपस्टिक भी रखी हुई थी, जिसमें से चोर ने सभी को छोड़कर केवल ब्रांडेड लिपस्टिक को चुराया| यह पर्स उसके ननंद बिन्दु साहू का था| उन्होंने बताया की इस पर्स में महिलाओं के सजने सवरने की सभी सामग्री रखी थी| इससे अनुमान लगाया जा सकता है की चोरों में कोई महिला भी शामिल हो सकती है |
नशीली पदार्थ छिड़कने का संदेह
पीड़िता ने बताया की घटना की रात किसी को भी किसी तरह की आहट नहीं हुई, अक्सर उसकी बेटी रात में जग कर रोती थी, जिसे शांत कराकर सुलाते थे, आज रात वह भी सोती रही | इस बात पर पीड़िता को संदेह है की रात में चोरों ने चोरी से पहले उनके कमरे में कुछ नशीला पदार्थ फैलाया होगा, जिससे सब गहरी नींद में सो गए और चोरों के आने भनक तक किसी को नहीं लगी |
थाने में पहुंचकर शिकायत किए तब आई पुलिस
घटना की जानकारी होते ही पीड़िता ने डायल 112 को फ़ोन लगाया| टीम मौके पर पहुंची और इसकी जानकरी थाना में दी| जिसके बाद पीड़िता ने स्वम घटना की जानकारी फोन पर मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू को दी| जिस पर उन्हें थाना आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही| जिसके बाद दोनों पति-पत्नी थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई | जिसके कुछ घंटे बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची |
चोरों को पता था की अलमारी की चाबी कहा है
इस वरदारत में कही भी तोड़फोड़ नहीं हुई है, चोर आसानी से घर में प्रवेश किया| अलमारी के ऊपर में रखी चाबी निकाली और चोरी की घटना को अंजाम दिया| इससे यह तो स्पष्ट है की चोरों को पहले से पता था की अलमारी की चाबी कहा रखी है | इसलिए बिना किसी शोर शराबे के घटना को अंजाम दिया गया है|
डॉग घर के इर्द गिर्द गुमी
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड की टीम भी ज्यादा दूर नहीं गई और डॉग घर के इर्द गिर्द गुम कर शांत हो गयी| डॉग चोरी के बाद चोरों द्वारा फेके गए सामानों से गंध लेने के बाद डॉग कुछ दूर इधर-उधर करने के बाद सीधे घर के अंदर घुस गया और बैठ गया|