JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड के सामान्य वाले लक्षण आने पर बिना झिझक अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। पॉजिटिव आने पर एक सप्ताह के भीतर उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी भी अवश्य दें। क्योंकि संपर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने की आंशका रहती है।
राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कम से कम 10 एवं अधिकतम 30 लोगों की संपर्क सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। संपर्क में आए लोग समय में टेस्ट करा लेंगे तो, संक्रमित होने पर स्थिति गंभीर होने से पहले ही उनकी पहचान हो जाएगी और समुचित उपचार से वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगें उन्होंने पुनः अपील करते हुए कहा कि अपने संपर्क में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को अवश्य दें और कोविड गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।