कोरोना से मृत पत्रकार के परिजन को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की जर्नलिस्ट वेलफेयर ने CM से की मांग

JJohar36garh News|जांजगीर जिला बम्हनीडीह के युवा पत्रकार रौनक शराफ की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गया| अब उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है| छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जांजगीर जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित किया है | जिसमें उनके आश्रित परिवार के लोगों को 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है|

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/janjgir-ke-yuva-patrakr-raunak-saraf-ka-nidhan/
See also  अम्बिकापुर : ई-ऑफिस प्रणाली पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण