महिला की हत्या कर गाड़ा बाड़ी में, भाग कर बहु ने बचाई अपनी जान, मौके पर पहुंची पुलिस

JJohar36garh News|जांजगीर जिला नवागढ़ के ग्राम बर्रा में युवक ने विवाद के बाद महिला पर कूदारी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया|  जिसके बाद उसे वही दफना दिया| मौके पर मौजूद मृतिका की बहु पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भागने में सफल हो गई | इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 8 बजे के आसपास की है | ग्राम बर्रा में दुलौरिन बाई पटेल और युवक गनपत पटेल की बाड़ी है. मृतिका के बेटे और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कल शाम को विवाद हुआ था| आरोपी युवक ने विवाद के बाद मृतिका के बेटे पर हमला किया था. बेटे को मामूली चोट आई थी.

आज सुबह मृतिका दुलौरिन बाई और उसकी बहु बाड़ी गए हुए थे | आरोपी युवक भी वहां पहुंचा हुआ था दोनों पक्ष में फिर बहस हो गया जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला दुलौरिन बाई पटेल को कुदाली से हमला कर दिया | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | जिसके बाद  आरोपी युवक ने महिला की बहु को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक गनपत पटेल मौके से फरार हो गया.

See also  कलेक्टर ने की 15 साल से पुराने वाहनों की नीलामी की समीक्षा

जान बचाकर भगति हुई मृतिका की बहु गांव पहुंची और लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सरपंच, कोटवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला का शव बाड़ी में गड़ा मिला. महिला का हाथ दिखाई दे रहा था. इसके बाद नवागढ़ पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.