अनियंत्रित ट्रेलर दुकानों को तोड़ती हुई टकराई डिवाइडर से, शिवरीनारायण की घटना

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में आज सुबह एक ट्रेलर दुकानों को तोड़ती हुई सड़क के डिवाईडर से जा टकराई | इस घटना में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है | पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जाँच कर रही है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के आस-पास पामगढ़ की तरफ से ट्रेलर CG-13 LA 4162 आ रही थी, ट्रेलर शिवरीनारायण बस स्टैण्ड के पास वाले तिराहे के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे के आधा दर्जन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए डिवाईडर से टकरा गयी | ट्रेलर में चालक और हेल्फर मौजूद थे | इस घटना में किसी प्रकार जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आधा दर्जन दुकानों को नुकसान पहुंचा है |

खबर लिखें जाने तक सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक और हेल्फर को गिरफ्तार कर जाँच कर रही है |

See also  Janjgir / Delhi एयरपोर्ट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने पी ली जहर, सदमे में पत्नी ने भी पिया ज़हर, दोनों की हुई मौत