JJohar36garh News|उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में अश्लील हरकतें करने वाले का विरोध करने पर नाबालिग लड़की की युवक ने जमकर पिटाई की है. इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद हड़कंप मच गया है. थाना मझौला इलाके की ये घटना है. लात-घूंसों के साथ ही नाबालिग लड़की को ज़मीन पर पटक-पटककर मारा, गंभीर हालत में नाबालिग अस्पताल में भर्ती कराई गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक नाबालिग की बेदर्दी से पिटाई कर रहा है. पता चला है कि नाबालिग ने अश्लील हरकतों का युवक से विरोध किया था. इस संबंध में नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सिर्फ़ एनसीआर दर्ज कर चलता कर दिया था.
अब इस पिटाई का सीसीटीवी फ़ुटेज वयरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस की फ़ज़ीहत हो रही है. सोशल मीडिया पर पिटाई के सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत की गई तो अब मामले में पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने नाबालिग के पिता को बुलाकर दूसरी तहरीर लिखवाई है. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है.