पामगढ़ के एक ही गांव में मिले 28 संक्रमित, आज मिले कुल 78 संक्रमित मरीज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 78 संक्रमितों की पुष्टि हुई है| जिसमें एक ही गांव के 28 संक्रमित शामिल हैं|

कमरीद  – 28

कोसला – 08

पामगढ़  – 07

बारगांव  – 04

भैसों और मेउ – 3

चण्डीपारा, केसला, ख़रख़ोद, राहौद और कोहका में  2-2

कोसा,पेण्ड्री, ससहा, चोरभट्टी, मेहँदी, रोझनडीह, ब्यासनगर, पचरी, भुईगांव, धनगांव, मेकरी, भंवतरा, पकरिया, सेमरिया और नवागढ़ से 1-1 संक्रमित मिले हैं |

See also  जोहर छत्तीसगढ़ फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में, ट्रेलर का देखें वीडियो