छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, माँ और दुधमुंहे बच्चे की मौके पर ही मौत

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया |बच्चे का इलाज कराने जा रहे दंपत्ति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी है। घटना में मां और दो महीने के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई है। वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र के कंडरका पुलिया के पास की है।
ग्राम कुगदा निवासी कालीचरण कौशल अपनी पत्नी मोनीसा कौसल के साथ दो अपने बच्चे के इलाज के लिए नारधा स्थित अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान कंडरका पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार मोनीसा और उसका बच्चा उछल कर जमीन पर गिर पड़े। इस घटना में दोनों को गम्भीर चोटें आईं थी, जिसके बाद मौके पर ही महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।

See also  रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस में पत्थरबाजी को दिग्विजय सिंह ने बताया कोरी अफवाह

घटना के संबंध में कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि, सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गई है। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की पतासाजी कर रही है।