पामगढ़ में बन रहा 150 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ मुख्यालय के आईटीआई भवन में डेढ़ सौ बिस्तर वाला कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है| कलेक्टर यशवंत कुमार ने शनिवार को अपनी टीम के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जिले में कलेक्टर के मार्गनिर्देशन में  कोविड  संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सतत , सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।

  कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही जिले के विभिन्न  अस्पतालों में 500 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए युद्व स्तर पर तैयारी हो रही है।  जिसमें पामगढ़ आईटीआई में 150 बिस्तर, कुलीपोटा आईटीआई में 150, मड़वा पावर प्लांट में 100 बिस्तर अस्पताल शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार सक्ती तथा विभिन्न स्थानों पर कोविड उपचार के लिए  व्यवस्था की जा रही है।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आईटीआई भवन पामगढ़ में तैयार किए जा रहे अस्पताल मेें कंट्रोल रूम, शौचालय , पेयजल व्यवस्था, चिकित्सकों की आवास व्यवस्था, पंखा, कूलर सहित विभिन्न आवश्यक जरूरतों के संबंध में एसडीएम श्री करूण़ डहरिया को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आईटीआई भवन पामगढ़ में  मरीजों के संपर्क के लिए  लगाए गए ऑडियो सिस्टम की प्रशंसा की।

See also  सकरी तहसील ऑफिस की महिला क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार

 कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकीय स्टाफ के आवास स्थल  पर ग्राम पंचायतों में उपलब्ध व्यायाम उपकरण का उपयोग किया जाएगा। साथ ही मनोरंजन के लिए टीव्ही आदि की व्यवस्था की जाएगी।  जिससे चिकित्सकीय स्टाफ को मनोरंजन के साथ उनके कार्य के लिए प्रोत्साहन मिले। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर,पामगढ़ SDM करुण डहरिया, तहसीलदार शेखर पटेल, BMO सौरभ यादव, डॉक्टर अमित मिरी, पामगढ़ कोविड प्रभारी बीएस ओगरे सहित राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।