जांजगीर जिला में दर्दनाक सड़क हादसा, एम्बुलेंस टकराई माजदा से, ड्राईवर व मरीज की मौके पर मौत

0
14878

JJohar 36garh News|जांजगीर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 49 अकलतरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौत हो गई. मरीज कोरोना संक्रमित था जिसे इलाज के लिए जांजगीर हॉस्पिटल से बिलासपुर लाया जा रहा था.

नेशनल हाईवे 49 पर बिलासपुर मार्ग के पास अर्जुनी अमन ढाबा के कुछ दूर आगे गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक एंबुलेंस जो मरीज को लेकर बिलासपुर अस्पताल की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में बिगड़ी खड़ी समान लोडिंग माजदा गाड़ी से जा भिड़ी. इस जोरदार टक्कर में एंबुलेंस में ले जा रहे मरीज और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजन भी घायल हो गए।

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर एक मजदा गाड़ी फोरलेन मे साइड पर खड़ी थी. तभी जांजगीर से आ रही एक मरीज को लेकर एंबुलेंस ने बिगड़ी माजदा फोरलेन पर सड़क पर खड़ी थी जिसको ड्राइवर नहीं देख पाया जिससे से जोरदार टक्कर हो गयी , जिसमें चालक सहित मरीज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा मरीज के साथ में आए दो लोग भी घायल हो गए.घायलों को 122 डायल टीम की मदद से 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर भेजा गया। हादसा बहुत ही जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा मर्चुरी भेजा गया. मृतक मरीज संकमित था जिसे घटनास्थल से कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को पैक कर भिजवाया गया।

पुलिस के अनुसार एंबुलेंस का ड्राइवर झलमला निवासी धीरज यादव उर्फ निक्की यादव पिता मनोज यादव उम्र 22 वर्ष के रूप हुआ है जो अपने मामा पामगढ़ के एंबुलेंस को जांजगीर से चलाता था।

मृतक मरीज चंदराम मंहिलागे पिता मंगुराम मंहिलागे उम्र 45 वर्ष ग्राम हरदी विशाल थाना बलौदा का रहने वाला था जो कि संक्रमित मरीज था जिसे एंबुलेंस में बिलासपुर ले जाया जा रहा था इस बीच बीते रात सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। फिरहाल घटना के सूचना बाद परिजन मौके पर पहुंचे हुए हैं और घटना की जानकारी जुटा रहे हैं।