JJohar36garh News| जांजगीर जिला पामगढ़ के ATM को एक युवक के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया| हालांकि युवक एटीएम का पैसा निकालने में सफल नहीं मिली | वहां लगे CCTV में आरोपी दिखाई दे रहा है| इस मामले में पामगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 8 जुलाई की रात 3:20 की है| घटना बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक स्थित SBI के एटीएम की है | CCTV फुटेज आरोपी युवक स्पष्ट नजर आ रहा है | पुलिस फुटेज के जरिए आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है | घटना के समय आरोपी युवक चेहरे नहीं ढाका था जिससे उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है | फ़िलहाल छतिग्रस्त एटीएम को दुरुस्त कर लिया गया है |