हाईवे पर आपस में टकराई 2 कार, मस्तूरी-अकलतरा के बीच में हुआ हादसा

JJohar36garh News|बिलासपुर हाईवे पर बुधवार की दोपहर दो कार आपस में टकरा गई | जिससे दोनों ही कार छतिग्रस्त हो गई | यह हादसा मस्तूरी और अकलतरा के बीच में हुआ है | इन दोनों कार में कितने लोग बैठे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई  | सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार दोनों ही कारें अकलतरा की ओर से आ रही थी|  जब कार एक दूसरे को ओवरटेक कर रही थी तभी दोनों आपस में टकरा गए जिससे कार सड़क किनारे खेत में जा घुसा जबकि इको डिवाइडर से टकराती हुई डिवाइडर में चढ़ गई | घटना में दोनों ही कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई| घटना लगभग 3:00 बजे के आसपास की है।

See also  नक्सल फंडिंग पर सख्ती: संयुक्त कार्रवाई में अब ED भी होगी शामिल