गर्भवती महिला से पति व ससुर ने की मारपीट, पामगढ़ थाना का मामला

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक गर्भवती महिला के साथ उसके पति व ससुर ने मारपीट की है। महिला ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ धारा 294 323 506 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला रंजीता मनहर ने बताया कि वह ग्राम ग्राम हिर्री की रहने वाली है| 05 साल पूर्व वर्ष 2016 में ग्राम चुरतेला निवासी प्रदीप मनहर के साथ सामाजिक रिती रिवाज के साथ हुई है| उसके 2 बच्चे हैं और वह 5 माह की गर्भवती है | पति प्रदीप मनहर 12.07.2021 को शाम 07:00 बजे खाना बनाने की बात को लेकर घर के बाहर आंगन में मारपीट करने लगा उसी समय ससुर कलीराम मनहर भी वहा आ गया और महिला के दोनो हाथ को पकड लिया | ससुर पति को मारने के लिए बोले तो बह हाथ मुक्का से पीठ एवं पेट में मारपीट किया| मारपीट से महिला के पेट में चोट आई है | फ़िलहाल महिला की शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी पति वह ससुर के खिलाफ धारा 294 323 506 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

See also  कृषकों की आय बढ़ाने के वैज्ञानिकों ने दिए सुझाव