JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में एक युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक शोषण किया| पीड़िता की शिकायत के आधार पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए धारा 363, 366, 376(2)(ड)-IPC, 5t-CHL, 6-CHL के तहत अपराध दर्ज किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर घटना पामगढ़ के ग्राम पेण्ड्री है| आरोपी टेकराम कौशिक उर्फ़ झोल्टू पिता स्व. जगत राम कौशिक उम्र 20 साल है| पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया की वह बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संभोग स्थापित किया | शिकायत के बाद पामगढ़ पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया है |