JJohar36garh News|सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला कोरोना का टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशल सेंटर पहुंचती है। महिला वैक्सीन लगवाने समय इतनी डरी हुई थी कि वह रोने तक लगती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला बड़े ही अजीब ढंग से जोर से चीखती है। उसके चेहरे के हाव-भाव से देखकर पता चल रहा है कि उसे जरूरत से ज्यादा डर लग रहा है। महिला को बातों में उलझाने के लिए मेडिकल अटेंडेंट उनसे कुछ खाने के बारे में पूछती है और साथ-साथ फटाक से टीका भी लगा देती है, लेकिन जैसे ही महिला को सुई लगती है वो बुरी तरह चीखना और रोना शुरु कर देती है।
आप ने छोटे बच्चे को जोर-जोर से रोते जरूर देखा होगा। दरअसल बच्चा रोता इसलिए है कि उसे इंजेक्शन से डर लगता है। हम में से भी ज्यादातर लोग बचपन में डॉक्टर के पास जाने से इसलिए डरते थे कि कहीं वो इंजेक्शन न लगा दें। एक ओर जहां कुछ लोग बड़े हो जाने पर सुई लगवाने से नहीं डरते वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके अंदर ये डर हमेशा बना रहता है। इन दिनों फिर से एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंजेक्शन को देखते ही चीखने लगती है।