JJohar36garh News|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ घंटो तक चली लंबी चर्चा के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म नहीं हुई है। बैठक के बाद सिंहदेव जब सीएम के चैंबर से बाहर निकले, तो उनके चेहरे के हावभाव उनकी नाराजगी को बताने के लिए काफी थे। उनसे मीडिया ने उनसे पहला सवाल पूछा कि क्या चर्चा हुई है..जवाब में चलते-चलते मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस इतना ही कहा कि .. “वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे”, “मैंने अपनी बातें कह दी है, मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं, जैसी परिस्थिति बनी रही, वैसी”
बैठक के बाद जब सिंहदेव बाहर निकलकर आए, उसके बाद पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन सिंहदेव ने मीटिंग की बात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सारी बातें डाल दी है, उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के बारे में जो भी जानकारी देंगे. सीएम भूपेश बघेल देंगे. ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक टीएस सिंहदेव विधानसभा से वापस अपने बगला पहुंच गए हैं. बंगले में कई विधायक भी मौजूद हैं. सिंहदेव अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बंगले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद हैं.