18 साल छोटे युवक को महिला दे बैठी दिल, खुलेआम कर रही है रोमांस

JJohar36garh News|अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि ‘प्यार और शादी’ की कोई उम्र नहीं होती है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ये सब चीजें उम्र पर ही सही लगती है. लेकिन, कुछ लोग इसे हमेशा गलत साबित करते आए हैं. तभी तो एक 40 वर्षीय महिला टिकटॉक यूजर ने काफी सनसनीखेज खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे के दोस्त से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. आलम ये है कि अब दोनों खुलेआम ‘रोमांस’ करती हैं. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम तान्या है. आज कल वह अपने से 18 साल छोटे लड़के को डेट कर रही है. ये बात सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है.
रिपोर्ट के अनुसार, महिला जिस लड़की को डेट कर रही है उसका नाम जोसु है. कहा जा रहा है कि तान्या पहली बार जोसु अपने बेटे के साथ मिली थी. पहली मुलाकात में ही तान्या उसे दिल दे बैठीं. अचानक दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और मामला प्यार तक पहुंच गया. इसके बाद दोनों लगातार मिलने लगे. हैरानी की बात ये है कि तान्या के बेटे को भी इस रिश्ते के बारे में मालूम था. लेकिन, किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई.
तान्या और जोसु की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट…
तान्या और जोसु दोनों साथ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को इस रिश्ते से जरूर एतराज है लेकिन कई लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. तान्या का कहना है कि वो जोसु के साथ काफी खुश हैं और जो लोग भी उनकी आलोचना करते हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. विगत 18 महीने से दोनों साथ हैं और दोनों इस रिश्ते को आगे जारी रखना चाहते हैं. तान्या का ये भी मानना है कि उन्हें जोसू के रूप में मनपसंद सोलमेट मिल चुका है.

See also  15 साल से लटका एसिड अटैक केस! CJI भड़के—कहा, न्याय में इतनी देरी क्यों?