Janjgir : तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को मिली नई जिम्मेदारी

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है।
     जारी आदेश के अनुसार जैजैपुर तहसीलदार आर व्ही शर्मा को जिला कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया है। इसी प्रकार पामगढ़ के नायब तहसीलदार शेखर पटेल को  प्रभारी तहसीलदार चांपा की जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार के के लहरे को चांपा से स्थानांतरित कर  जैजैपुर का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

See also  पामगढ़ : युवती के साथ युवक ने की मारपीट, शिकायत के बाद मामला दर्ज़