JANJGIR : पामगढ़ के किसान से जातिगत गाली-गलौज, पिता-पुत्र गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के एक किसान को पिता पुत्र पर जातिगत गाली गलौज करना महंगा पड़ गया | किसान की शिकायत पर अजाक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है| मामला पामगढ़ के ग्राम बोरसी का है।

दरअसल बोरसी निवासी किसान अजय जोगी पिता पूरन जोगी ग्राम कोसा के श्रीराम चंदेल एवं सतीश चंदेल के खेतों को ठेका में बोने के लिए लिया हुआ है | दिनाक 19-07-2021 को शाम 6 बजे अपने भाई अवधेश जोगी के साथ कोसाखार खेत में नहर से पानी पलाने गए थे | इसी दौरान ग्राम कोसा निवासी गुलजारी साहू और दुखीत साहू अजय के साथ पानी पलाने को लेकर विवाद करने लगा | दोनों पिता-पुत्र ने अजय को मां बहन की गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी | साथ ही उसने जातिगत गाली गलौज भी किया |  अजय ने इसकी शिकायत मुलमुला थाना में की जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294 ,506,34 , भादवि 3(1) (द- ध) एससी एसटी एक्ट अपराध दर्ज किया था|

See also  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी, पूर्व सांसद के नाती की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मामले में एससी एसटी एक्ट की धारा होने पर उक्त कार्यवाही को थाना के द्वारा अजाक थाना भेजा गया | जहां जांच उपरांत आज आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया |