Pamgarh : सड़क किनारे खड़ी महिला को बाइक सवार ने ठोका, महिला व चालक दोनों घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में सड़क किनारे खड़ी एक महिला को बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी और स्वयं भी गिर पड़ा | घटना में दोनों घायल हो गए दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है |

मिली जानकारी के अनुसार मेहंदी निवासी रामलाल यादव अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ HDFC बैंक आया था काम होने के बाद वे सड़क किनारे खड़े थे| इसी दौरान बारगांव निवासी बलदाऊ कश्यप अपनी बाइक से महिला को ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई, गिरने से महिला का सिर में चोट आई और खून निकलने लगा| बाइक चालक भी वही गिर पड़ा उसके सिर पर चोट आई खून निकलने लगा, लेकिन मौका पा कर वह वहां से भाग निकला, जिसका पीछा कर नेवराबन्द के पास पकड़ा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | जहां महिला का भी इलाज जारी था | फ़िलहाल इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है |

See also  मिलिंड देवड़ा आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, शिंदे की शिवसेना के टिकट पर उतर सकते हैं मैदान में